बिहार
काशी मंदिर दर्शन करने पहुंचे तेज प्रताप, बोले- मुराद पूरी होने पर फिर आऊंगा
यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर मत्था टेका। विधि-विधान से काशी विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया। उसके बाद मां अन्नपूर्णा दरबार में हाजरी लगाई। वहीं मंदिर में तेजप्रताप को अचानक देख सभी लोग हैरान रह गए।
मंदिर से बाहर निकलने पर तेज प्रताप मीडिया से दूरी बनाते रहे। आमतौर पर बेबाक बयान देने वाले तेज प्रताप यादव ने यहां नीतीश सरकार पर खुल कर हमला नहीं बोला।
पत्रकारों ने जब सवाल किया तो उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ से जो कामना की है जब वह पूरी हो जाएगी तो बताऊंगा और फिर दोबारा से आऊंगा। वहीं बिहार में सरकार कैसी चल रही सवाल पर बोले कि ये तो सब जान ही रहे हैं कि सरकार कैसी चल रही है।