उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का खतरा बढ़ा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का खतरा बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित 4 लोगों में COVID-19 के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है.
इससे आमलोगों के साथ ही स्वास्थ्य महकमे में भी हड़कंप मच गया है. इसे देखते हुए जिले में नए स्ट्रेन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि मेरठ में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या अब 5 तक पहुंच गई है. इसे देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
संत विहार में लंदन से लौटे दंपती और पल्हेड़ा में उनके दो रिश्तेदारों में नया स्ट्रेन मिला है. दो साल की बच्ची में पहले ही पुष्टि हो चुकी है. सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि एक महिला की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट जारी नहीं हुई है.
प्रदेश में स्ट्रेन-2 के सर्वाधिक मामले मेरठ में दर्ज हो गए हैं. मेरठ से भेजे गए 13 में से 12 सैंपलों की रिपोर्ट मिल गई, जिसमें पांच लोग नए स्ट्रेन की चपेट में आए हैं.
थाना टीपी नगर के संत विहार में 14 दिसंबर को एक परिवार लंदन से लौटा था, जिसमें एक बच्ची समेत तीन में कोरोना मिला. स्वास्थ्य विभाग ने सभी का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नई दिल्ली की सीएसआइआर लैब में भेजा,
जहां ढाई साल की बच्ची में स्ट्रेन-2 मिला उसके माता-पिता का वायरल लोड कम होने से जीनोम सिक्वेंसिंग नहीं हो पाई, लिहाजा उनका दोबारा सैंपल मांगा गया.
सोमवार को उनमें भी ब्रिटेन वाले स्ट्रेन की पुष्टि हो गई. उधर, संत विहार के संक्रमित परिवार के पल्हेड़ा में बलवंत नगर निवासी रिश्तेदारों में चार को कोरोना हो गया. उनकी जीनोम रिपोर्ट सोमवार को जारी हुई.
इसमें संत विहार की संक्रमित बच्ची के फूफा व उनके घर में 15 साल के लड़के में ब्रिटेन का वायरस मिला। माना जा रहा कि बच्ची की बुआ में भी ब्रिटेन का स्ट्रेन मिल सकता है, जिनकी रिपोर्ट प्रतीक्षारत है.