LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई
मकरसंक्रांति से कोरोना वैक्सिननेशन की शुरुआत के बीच मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा ड्राई रन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चलेगा. इस दौरान सभी जिलों में टीकाकरण की तैयारियों को परखा जाएगा.
प्रदेश के 750 शहरी व 750 ग्रामीण क्षेत्रों में बने टीकाकरण केंद्रों पर ड्राई रन कर खामियों को तलाशा जाएगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबंधक डॉ मनोज शुक्ला ने बताया कि वैक्सिनेशन ट्रेनिंग के दो सत्र होंगे.
इस दौरान दो टीमें एकसाथ टीकाकरण करेंगी. एक सत्र में 25 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी टीकाकरण को लेकर हो रहे ड्राई रन को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है.