हिमाचल की राजधानी शिमला में नया स्ट्रेन का खतरा बढ़ा
कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन एक बार फिर दुनियाभर को डराने लगा है. यूके और ब्रिटेन से आने वाले लोगों पर भारत सरकार पूरी निगरानी रखे हुए हैं. इसी कड़ी में हिमाचल में भी यूके और
ब्रिटेन से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है कोरोना वायरस के स्ट्रेन का खतरा लोगों पर न पड़े, इसके लिए यहां आने वाले लोगों पर राज्य सरकार द्वारा निगरानी रखी जा रही है.
बीते दिनों यूके से हिमाचल पहुंचे लोगों का स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट लेकर होम आइसोलेट कर दिया है. प्रदेश सरकार की ओर से जिला प्रशासन शिमला को मिली सूची के मुताबिक, जिला में 12 लोगों को होम आइसोलेट कर इन पर कड़ी निगरानी रखी है, जबकि इनकी आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
डीसी शिमला आदित्य नेगी के मुताबिक, प्रदेश सरकार ने 14 लोगों की सूची उन्हें सौंपी है, जिसमें एक व्यक्ति ऊना जिले का था, जबकि एक व्यक्ति अभी ट्रेस नहीं हो पाया है.
ऐसे में जो अन्य 12 लोग यूके से शिमला के विभिन्न जगहों पर आए हैं. उन्हें कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर निगरानी में रखा गया है.इन सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें अभी तक सभी लोगों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि अभी सभी लोगों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट किया गया है.
होम आइसोलेट का समय पूरा होने के बाद एक बार इनका फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा, ताकि कोरोना स्ट्रेन का मामला प्रदेश में न आ सके.बता दें कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामले से यूके और ब्रिटेन में दहशत पैदा हो गई है,
जिसको रोकने के लिए केंद्र सरकार ने कड़े कदम उठाते शुरु में यातायात के रास्ते बंद कर दिए. इसके अलावा, बाहर से आने वाले लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए और होम आइसोलेट कर स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार नजर बनाए हुए है.