उत्तराखंड

उत्‍तराखंड के टिहरी में भूस्‍खलन से गिरा मकान, 3 की मौत, 8 लोग मलबे में दबे

देहरादून/टिहरी : भारी बारिश के कारण उत्‍तराखंड के टिहरी में एक मकान गिर गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मकान के मलबे से तीनों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं. जबकि अभी भी मलबे में 8 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

यह हादसा टिहरी के घनसाली के कोट गांव में हुई है. मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी कर दिया गया है. कोट गांव बूढ़ा केदार के पास स्थित है. राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. 
वहीं टिहरी गढ़वाल के बालगंगा तहसील में बारिश ने कहर बरपाया है. कोट गांव में बादल भी फटने की खबर है. बताया जा रहा है कि इससे इलाके में तबाही भी मची है.

Related Articles

Back to top button