LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहरी क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण को दी मंजूरी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्य के शहरी क्षेत्रों में कुल 708 किलोमीटर लंबी 120 बाइपास सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी ताकि यातायात सुगमता से चल सके.

सुलभ संपर्कता’ योजना की समीक्षा बैठक में परियोजनाओं की मंजूरी के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो वित्त वर्षों में बाइपासों का निर्माण किया जाना चाहिए.

सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि सड़कों के निर्माण पर 4,154 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से इस बात का ध्यान रखने को कहा कि बाइपास सड़कों के निर्माण के लिए क्षेत्रों का चयन करते समय कम से कम भूमि अधिग्रहण होना चाहिए.

योजना की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में सुलभ संपर्कता के लिए शहरी क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार बाईपासों और फ्लाईओवरों के निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाकर तेजी से काम करें.

शहर के अंदर भी फ्लाईओवर के निर्माण के लिए आकलन कर उस पर कार्य करें. उन्होंने कहा कि इससे यातायात सुगम होगा और लोगों को जाम से निजात मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पथों का रखरखाव विभाग के माध्यम से ही हो. विभाग के इंजीनियरिंग विंग के लोग इस कार्य को बेहतर ढंग से करेंगे, जिससे सड़कों की गुणवत्ता बनी रहेगी. स्मूथ ट्रैफिक, लोगों की सुरक्षा और हित को ध्यान में रखते हुए रेलवेलाइनों पर आरओबी (रोड ओवरब्रिज) का निर्माण कार्य तेजी से कराया जाए.

Related Articles

Back to top button