LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

उत्‍तर प्रदेश में कोरोना का तांडव लगातार जारी

उत्‍तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और लोगों की मौत होने के बाद अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 8,413 हो गई है.

जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 714 नये मामले सामने आये हैं. राज्‍य में अब संक्रमितों की कुल संख्‍या 5,88,882 हो गई है.

अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 714 नये मामले सामने आये हैं. जबकि इसी अवधि में 1,054 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं.

उन्‍होंने बताया कि अब तक 5,67, 964 लोग स्‍वस्‍थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अपर मुख्‍य सचिव के अनुसार, राज्‍य में इस समय 12,505 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 5,012 गृह पृथक-वास में हैं और 1,339 निजी अस्‍पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं.

जबकि बाकी का सरकारी अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है. उन्‍होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने वाले मरीज़ों की दर 96.45 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रविवार को 1.19 लाख से ज्‍यादा नमूने परीक्षण के लिए भेजे गये जबकि अब तक 2.44 करोड़ से ज्‍यादा लोगों का परीक्षण किया जा चुका है. स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन के अनुसार

पिछले 24 घंटे में लखनऊ में सर्वाधिक 162 नये संक्रमित मिले हैं जबकि वाराणसी में 44, प्रयागराज में 38 और गोरखपुर में 37 नये संक्रमित पाये गये हैं. इसी अवधि में लखनऊ और वाराणसी में दो-दो मरीजों की मौत हुई है.

वहीं, अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान 1147 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,83,515 हो गई है.

राज्य में सोमवार को 88 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. वहीं, 1082 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 10 लोगों की मौत हुई है.

Related Articles

Back to top button