अली अब्बास जफर ने गुपचुप की शादी खूबसूरत तस्वीर की पोस्ट
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर अली अब्बास जफर ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. इस शादी की खबर फैंस तक तब पहुंची जब बॉलीवुड सितारे उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई देने लगे. अब अली अब्बास जफर ने पत्नी के साथ खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है और फैंस से उन्हें रूबरू कराया है.
इंस्टाग्राम पर शादी की एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट करते हुए अली अब्बास जफर ने लिखा 1400 साल पहले इमाम अली ने फातिमा अल-जहरा से कहा था कि जब मैं तुम्हारे चेहरे की तरफ देखता हूं तो मेरी सारी परेशानियां खत्म हो जाती हैं. अलिसिया जफर मैं भी ऐसा ही महसूस करता हूं
एक और तस्वीर उन्होंने इंस्टा पर शेयर की है जिसमें उनके पैरेंट्स भी हैं. इसे शेयर करते हुए अली अब्बास ने लिखा परिवार में तुम्हारा स्वागत है इससे पहले आज अली अब्बास ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो पत्नी का हाथ पकड़े हुए हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने ‘बिसमिल्लाह. लिखा है
बता दें कि अली अब्बास जफर ने ‘टाइगर जिंदा है’, ‘भारत’, ‘सुल्तान’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ और ‘गुंडे’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है.