LIVE TVMain Slideखबर 50देश

जाने 5000mAh की बैटरी वाले रियलमी C11 फोन के फीचर्स। ….

रियलमी के बजट फोन रियलमी C11 को पहले से और भी सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर रियलमी डेज़ सेल का आज (6 जनवरी) दूसरा दिन है, और इसी सेल में रियलमी C11 को काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है.

फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन को 8,999 रुपये के बजाए 6,999 रुपये (2GB+32GB) में खरीदा जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 5000mAh की बैटरी और डुअल रियर कैमरा है. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के फीचर्स…

रियलमी C11 में 6.5 इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) मिनीड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 के साथ आता है. फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7% है.

स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है. ये फोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है. रियलमी C11 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड रियलमी UI पर काम करता है.

कैमरे की बात करें तो रियलमी का ये फोन डुअल रियर कैमरे सेटअप के साथ आता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए रियलमी C11 में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wifi 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि Realme Days सेल 5 दिन के लिए रखी गई है, जहां से रियलमी के प्रोडक्ट्स को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. सेल में कंपनी के रियलमी 6, रियलमी C11, रियलमी C19, रियलमी 6 प्रो जैसे पॉपुलर फोन को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button