राजधानी देहरादून में जमीन धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां जमीन बेचने के नाम पर दंपती ने एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस नेे मंगलवार को आरोपित दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है। वहीं, एक अन्य मामले में तीन लोगों ने जमीन के नाम पर ही महिला से एक लाख की ठगी की है। नेहरू थाना कॉलोनी मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, हाथीबड़कला निवासी भरत सिंह पंवार ने तहरीर देकर बताया कि उनकी देवेंद्र थपलियाल निवासी बद्रीश कॉलोनी से पुरानी जान-पहचान थी। वर्ष 2018 में भरत मकान बनाने के लिए भूमि की तलाश कर रहे थे। तब देवेंद्र और उसकी पत्नी ईशा ने उन्हें बड़ोवाला में एक जमीन दिखाई। जमीन भरत को पसंद आ गई। जमीन का सौदा 10 लाख रुपये में तय हुआ। भरत ने 10 लाख रुपये देवेंद्र को दे दिए।
आरोपित ने अगस्त 2018 में भूमि का बैनामा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में उसने फोन उठाना बंद कर दिया। धोखाधड़ी की आशंका होने पर भरत ने अपने स्तर से जांच की तो पता चला कि उक्त जमीन राजस्व अभिलेखों में मुकेश सिंघानिया के नाम पर दर्ज है। इसके बाद भरत ने देवेंद्र से रुपये वापस मांगे तो उसने 10 लाख का चेक दिया, जो बाउंस हो गया।
जमीन दिलाने के नाम पर एक लाख ठगे
महिला को जमीन दिलाने के नाम पर तीन व्यक्तियों ने एक लाख रुपये ठग लिए। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रामगंगा विहार, मुरादाबाद निवासी रेखा ने बताया कि कमल सिंह मियां, महेंद्र सिंह निवासी अजबपुर कलां व पुलम सिंह निवासी रमोलरी टिहरी गढ़वाल ने अजबपुर कलां में जमीन दिखाकर उनसे रुपये लिए और बाद में आरोपितों ने जमीन की रजिस्ट्री किसी और के नाम पर कर दी।