LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश

बागपत के गोशाला में लगी भीषण आग से मची अफरा-तफरी

खेकड़ा थाना क्षेत्र के नंगला बढ़ी गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब यहां निजी गोशाला में अचानक आग लग गई.

आग इतनी भीषण थी कि इसमें 12 गोवंश की मौत हो गई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

खेकड़ा के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि नंगला बढ़ी में संचालित निजी गोशाला पशुओं को सर्दी से बचाने के लिए चारों और पराली लगाई गई थी. उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को शॉर्ट सर्किट से पराली ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते गोशाला से आग की भीषण लपटें निकलने लगीं.

गोशाला के चौकीदार ने आग लगने की गांव में सूचना दी, जब तक ग्रामीण पहुंचते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

ग्रामीणों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण 12 गोवंश की मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से झुलसे 18 अन्‍य पशुओं का उपचार किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button