LIVE TVMain Slideदेशविदेश

चीन को मिला अमेरिका से लगा बड़ा झटका ये ऐप किए बैन

पिछले साल चीन के ढेर सारे ऐप्स भारत और अमेरिका में बैन किए गए. इसमें पबजी और टिकटॉक जैसे फेमस ऐप शामिल थे. वहीं इस साल भी चीन को ऐप बैन का सामना करना पड़ रहा है.

अमेरिका में एक बार फिर कई चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने, Shareit, Wechat, AliPay समेत कुल आठ ऐप पर पाबंदी लगाई है. ट्रंप का ये आदेश 45 दिन के अंदर लागू किया जाएगा.

इन ऐप्स को बैन करने को लेकर ट्रंप प्रशासन का कहना है कि इन ऐप्स को बहुत ज्यादा डाउनलोड किए जाते हैं और इनके जरिए चीन सरकार तक यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स लीक हो सकती है. अधिकारियों की मानें तो इन ऐप्स को बैन करके हमारा मकसद चीन के डेटा लेने वाली पॉलिसी को नाकाम करना है.

डोनाल्ड ट्रंप ने जिन ऐप्स को बैन किया है उनमें Alipay, Camscanner, QQ Wallet, Shareit, Tencent, Wechat, Pay, WPS Office शामिल हैं. ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस आदेश और इसे लागू करने को लेकर फिलहाल बाइडेन के प्रशासन से चर्चा नहीं की गई है.

Related Articles

Back to top button