उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिनदहाड़े घर में घूसकर हुई लूटपाट
यूपी के मथुरा जिले में दिनदहाड़े एक घर में घूसकर लूटपाट करने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से आठ लाख रुपये का माल बरामद किया है.
आरोप है कि दोनों भाइयों ने वृन्दावन में सांसद हेमा मालिनी के स्थानीय आवास के निकट ही रहने वाले परिवार की महिला को दिनदहाड़े उसके घर में घुसकर लाखों रुपए के जेवर एवं नकदी लूट ली थी.
पुलिस ने बताया कि दोनों भाई मध्य प्रदेश से मोटरसाइकिल पर यहां आए थे और कई दिन रेकी कर वारदात को अंजाम दिया. एक फिल्म को देखकर इन्होंने लूट की योजना बनाई थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि आरोपी मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के भितरवार थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इनकी पहचान धर्मेंद्र मिश्रा उर्फ डेविड पंडित और लोकेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा @GroverGauravIPS के निर्देशन में थाना वृन्दावन व एसओजी टीम द्वारा वृन्दावन क्षेत्र ओमेक्स सिटी के फ्लैट में दिन दहाडे वृद्ध महिला को बन्धक बनाकर की गयी लूट की घटना का मात्र 48 घन्टे के अन्दर किया सफल अनावरण दो अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार।@Uppolice pic.twitter.com/hwGUYQfKxY
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) January 5, 2021
उन्होंने बताया इन दोनों को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से रुक्मणि विहार के एक खाली पड़े फ्लैट से गिरफ्तार किया है. दो दिन पूर्व वारदात को अंजाम देने के बाद ये दोनों पुलिस की धरपकड़ से बचने के लिए उसी फ्लैट में छिपकर मामला शांत होने का इंतजार कर रहे थे. पुलिस ने वहीं से लूटा गया माल भी बरामद किया है.