LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश के बस्ती में हुआ सड़क हादसा बस और ट्रक की हुई टक्कर

यूपी के बस्ती जिले में कोहरा काल बनकर आया. बालेडीहा गांव के पास तेज रफ्तार बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक व बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी निजी बस सिद्धार्थनगर जिले के घोशियारी बाजार से लखनऊ जा रही थी. इसी दौरान गैस सिलेंडर लदे ट्रक से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटवाने का काम शुरू कर दिया.

इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती भेजा गया है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर वाल्टरगंज और रुधौली थाने की पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Related Articles

Back to top button