LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

लखनऊ जा रही यात्रियों से भरी बस का हुआ एक्सीडेंट

बांसी-बस्ती मार्ग पर बस्‍ती जिले के वाल्टरगंज थाने के केउवा जप्ती गांव के पास बुधवार सुबह घने कोहरे के बीच घोसियारी बाजार से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस सिलेंडर लदे एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में ट्रक चालक और बस के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई।

बस में सवार 10 यात्रियों में से छह घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया है। घायलों में से एक को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। इस दौरान करीब दो घंटे तक बस्ती-बांसी रोड पर आवागमन प्रभावित रहा।

सिद्धार्थनगर के घोसियारी बाजार से सवारियों को लेकर लखनऊ जा रही प्राइवेट बस वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के उक्‍त्‍ गांव के पास बस्ती बांसी रोड पर सिलेंडर लादे एक ट्रक से टकरा गई।

हादसे में मौके पर ट्रक चालक लालगंज थाना क्षेत्र के तिघरा गांव निवासी हरि ओम पुत्र शिव पूजन और खलासी गोविंद यादव निवासी बभनान की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई गई हैं।

घायलों में वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी 18 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र ओमप्रकाश, सोनहा थाना क्षेत्र के पड़रिया दत्तू गांव निवासी 32 वर्षीय अजय पुत्र हंसराज, सिद्धार्थनगर जनपद के खेसरहा थाना क्षेत्र के कपियवा गांव निवासी 33 वर्षीय जितेंद्र पुत्र बिंदेश्वरी,

खेसरहा थाना क्षेत्र के रेउवा गांव निवासी 26 वर्षीय अंकित मिश्रा पुत्र दिलीप मिश्रा वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के दसिया गांव की 45 वर्षीय शकुंतला पत्नी ओमप्रकाश और सिद्धार्थनगर जनपद के खेसराहा थाना

क्षेत्र के कपियवा गांव निवासी 35 वर्षीय रामबृक्ष शामिल हैं। रामबृक्ष को मामूली चोट आई है जबकि अजय को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है

Related Articles

Back to top button