भारत और ऑस्ट्रेलिया : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के ग्राउंड में रुकी बारिश
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
बारिश के चलते पहले सेशन में सिर्फ 7.1 ओवर का खेल हो पाया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 21 रन बनाए हैं. इस बीच सिडनी से अच्छी खबर आ रही है.
मैदान में सूरज निकल आया है और कवर हटाए जा रहे हैं. कुछ ही देर में अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे. आउटफील्ड को सुखाने के लिए रस्सियों का उपयोग किया जा रहा है. मैदान पर कुछ लोग चहलकदमी करते हुए भी दिखे और ऐसा लग रहा है कि मैदान को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है.
इससे पहले मोहम्मद सिराज ने इस मैच में वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर को पारी के चौथे ओवर में पहली स्लिप में खड़े चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया. इसके कुछ देर बाद ही बारिश आ गई और फिर बाद में लंच लेने का फैसला कर दिया गया.
उस समय इस मैच में पदार्पण कर रहे विल पुकोवस्की 14 और मार्नस लाबुशेन दो रन पर खेल रहे थे. अचानक बारिश आने के कारण खिलाड़ियों को भागकर मैदान छोड़ना पड़ा. बारिश बहुत तेज थी और मैदानकर्मियों को पिच के अलावा अन्य स्थानों को भी ढकना पड़ा.
चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले वॉर्नर ने कुछ ओवर तक जज्बा दिखाया लेकिन सिराज की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलना उन्हें महंगा पड़ा. दूसरी तरफ कुछ शार्ट पिच गेंदों को छोड़ दिया जाए तो पुकोवस्की ने अब तक ठोस बल्लेबाजी की है.