LIVE TVMain Slideदेशधर्म/अध्यात्म
श्री कृष्ण -ईदगाह विवाद पर होगी अहम सुनवाई आज
श्री कृष्ण विराजमान और शाही ईदगाह विवाद को लेकर दाखिल याचिका पर गुरुवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई होगी. इससे पहले मामले की सुनवाई 10 दिसंबर को होनी थी, जज के अवकाश पर होने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी थी.
सभी पक्षकार आज न्यायालय में अपना जबाब दाखिल करेंगे. न्यायालय ने सुन्नी सेंट्रल बक्फ बोर्ड, शाहीईदगाह मस्जिद मथुरा, श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट और श्री कृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान को नोटिस जारी कर चुका है.
याचिका में 1968 के समझौते को याचिकाकर्ता ने गलत बताया है. याचिका में समझौते को खारिज कर 13. 37 एकड़ का अतिक्रमण हटा कब्जा जन्मस्थान को देने की मांग की गई है.