LIVE TVMain Slideदेशबिहारस्वास्थ्य

बिहार में कोरोना संक्रमण के 408 नए मामले आये सामने

बिहार में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी की जा रही है. इस बीच कोरोना के नए मरीजों के मिलने का भी सिलसिला जारी है. राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 408 नए मामले सामने आए हैं

जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,55,097 हो गई पिछले 24 घंटे के दौरान पांच संक्रमितों की मौत भी हुई है. राज्य में अब तक कुल 1,420 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में बुधवार को 408 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,55,097 हो गई है.

पिछले 24 घंटे के दौरान 424 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं, जिससे राज्य में अब तक संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या 2,39,520 हो गई है.

राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 4,156 है, जिनका इलाज चल रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में 95,243 नमूनों की जांच की गई है.

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 97.81 प्रतिशत है. पटना में बुधवार को 139 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49,881 हो गई है. इनमें से अब तक 47,852 लोग ठीक हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button