LIVE TVMain Slideदेशसाहित्य

सम सेमेस्टर एवं विषम सेमेस्टर के बैक पेपर परीक्षा-2021 हेतु आॅनलाइन आवेदन प्रारम्भ

कुलसचिव श्री अमित कुमार सिंह ने बताया कि डाॅ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध/सम्बद्ध रह चुके महाविद्यालयों/संस्थाओं में संचालित समस्त सेमेस्टर/वार्षिकी पाठ्यक्रमों

की सत्रान्त परीक्षा-मई, 2020 के अन्तर्गत वार्षिकी/सम सेमेस्टर (द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम् आदि) एवं अधिसत्र परीक्षा दिसम्बर, 2020 के अन्तर्गत विषम सेमेस्टर (प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम् आदि) में अध्ययनरत् अर्ह विद्यार्थियों के लिए बैक पेपर परीक्षा-जनवरी, 2021 का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

कुल सचिव ने बताया कि बैक पेपर परीक्षा-2021 हेतु अर्ह विद्यार्थियों द्वारा आॅन-लाइन परीक्षा आवेदन निम्नानुसार निर्धारित तिथि तक भरा जाना अपेक्षित है- 1). सत्रान्त परीक्षा-मई, 2020 के अन्तर्गत वार्षिकी एवं सम सेमेस्टर (द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम् आदि) आॅनलाइन आवेदन की तिथि- 11.01.2021 तक 2).

अधिसत्र परीक्षा दिसम्बर, 2020 के अन्तर्गत विषम सेमेस्टर (प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम् आदि) आॅनलाइन आवेदन की तिथि 12.01.2021 से 18.01.2021 तक विश्वविद्यालय परीक्षा विनियम, 2014 के अनुसार गैर दिव्यांग विद्यार्थी को 01 अवसर तथा दिव्यांग विद्यार्थी को 02

अवसर प्रदान किये जाने हेतु उल्लिखित व्यवस्था के तहत यदि किसी प्रश्न-पत्र में थ् ग्रेड अथवा किसी सेमेस्टर में ैळच्।ध्ब्ळच्। 5.6 से कम हो, तो वह ब् ग्रेड वाले प्रश्न-पत्र में सम्बन्धित सेमेस्टर के मात्र 02 प्रश्न-पत्रों का

बैक पेपर परीक्षा दिये जाने का प्राविधान है। इसी के तहत अर्ह विद्यार्थी निर्धारित व्यवस्थानुसार सम्बन्धित सेमेस्टर के मात्र 02 प्रश्न-पत्रों के बैक पेपर के लिये आॅनलाइन आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। उपरोक्त से सम्बन्धित और अधिक जानकरी विश्वविद्यालय की वेबसाइट ीीजरूध्ध्केउतनण्नचण्दपबण्पद से प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button