राजकीय मेडिकल कालेज प्रयागराज में मशीनों एवं उपकरणों के क्रय हेतु 164.21 लाख रुपये स्वीकृत
उत्तर प्रदेश सरकार ने राजकीय मेडिकल कालेज प्रयागराज में मशीनों एवं उपकरणों के क्रय हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में एक करोड़ चैसठ लाख इक्कीस हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विद्यमान वित्तीय नियमों व प्राविधानों का पालन करते हुए तथा नियमानुसार पारदर्शी प्रक्रिया को अपनाते हुये ही उपकरणों का क्रय किया जाये।
उपकरणों के प्रोपरायटरी होने का निर्धारण किये जाने का दायितव महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उ0प्र0 तथा संबंधित मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य का होगा। क्रय किये जाने वाले उपकरणों के स्पेसिफिकेश्न, क्रय प्रक्रिया एवं आडिट आदि का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व प्रधानाचार्य का होगा।
उपकरणों की गुणवत्ता मानक के अनुसार निर्धारित करते हुये आपूर्ति प्राप्त किये जाने का दायित्व संबंधित प्रधानाचार्य का होगा। उपकरणों के क्रय हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा निर्गत सुसंगत नियमों व शासनादेशों में दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उ0प्र0 द्वारा नियमानुसार त्वरित कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।