राजकीय मेडिकल कालेज गोरखपुर से सम्बद्ध नेहरू चिकित्सालय में अतिरिक्त लेबर काम्प्लेक्स भवन निर्माण
उत्तर प्रदेश सरकार ने मेडिकल कालेज, गोरखपुर से सम्बद्ध नेहरू चिकित्सालय में अतिरिक्त लेबर काम्प्लेक्स भवन के निर्माण हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1 करोड़ 68 लाख 53 हजार रूपये में अवमुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है। पूर्व में इस निर्माण कार्य हेतु विभिन्न शासनादेशों के माध्यम से कुल 764.16 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है।
जारी आदेश में कहा गया है कि अवमुक्त की गई धनराशि किसी अन्य कार्य अथवा मद में व्यय अथवा व्ययावर्तन वित्तीय अनियमितता मानी जाएगी। प्रयोजना का निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में अवश्य पूर्ण कर ली जाय।
कार्य की गुणवत्ता, मानक एवं विशिष्टियों की जिम्मेदारी महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, संबंधित प्रधानाचार्य तथा कार्यदायी संस्था का होगा।