शियोमी ने अपने नए स्मार्टफोन Mi 10 सीरीज को किया लांच आज है पहली सेल जाने क्या है कीमत ?
चीनी मोबाइल कंपनी शियोमी ने Mi 10 सीरीज को आगे बढ़ाते हुए अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10i को 6 जनवरी को लॉन्च कर दिया है. इस फोन की पहली सेल आज अमेज़न इंडिया और mi.com पर रखी गई है.
108MP कैमरे के साथ लॉन्च इस फोन में कई सारे दमदार फीचर्स मौजूद हैं. ग्राहक इस फोन को तीन कलर ऑप्शन Pacific Sunrise, Atlantic Blue, और Midnight Black में खरीद सकते हैं. इस फोन की खरीद पर ग्राहकों को ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.
इस फोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये रखी है, जो कि इसके 6GB+64GB वेरिएंट के लिए है. वहीं इसके 128GB स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये है. इसके अलावा इस फोन को 8GB+128GB वेरिएंट में भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 23,999 रुपये रखी गई है.
फोन की खरीद पर ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. Mi.com से मिली जानकारी के मुताबिक Mi 10i को खरीदने पर ICICI बैंक कार्ड की तरफ से 2000 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही इसपर जियो की तरफ से 10,000 रुपये का फायदा भी दिया जा रहा है.
Introducing the all-new #Mi10i. #ThePerfect10
– 108MP Primary Camera
– Qualcomm® Snapdragon™ 750G
– 5G Ready
– 120Hz Intelligent AdaptiveSync Display
– 4820mAh Battery with 33W Fast Charging
Starting from ₹2⃣0⃣9⃣9⃣9⃣First sale on https://t.co/D3b3QtmvaT & @amazonIN on 8th Jan pic.twitter.com/wYJFAciyzB
— Mi India #SmarterLiving2022 (@XiaomiIndia) January 5, 2021
Mi 10i में 6.67 इंच फुल HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) रेजोलूशन वाला डॉट डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन का अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है. फोन में सुरक्षा के लिए फ्रंट व बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दी गई है.
ये फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर चलता है. हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. शियोमी Mi10i IP53 रेटिंग के साथ आता है यानी इसे धूल से नुकसान नहीं होगा.शियोमी के इस लेटेस्ट फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है. फोन में X52 5G मॉडम है जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है.
कैमरे के तौर पर Mi10i में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें अपर्चर एफ/1.75 के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी (Samsung HM2) सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए Mi10i में 4820mAh की बैटरी दी गई है. फोन के साथ बॉक्स में 33वाट फास्ट चार्जर मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में फोन में ड्यूल-स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, IR सेंसर दिए गए हैं.