LIVE TVMain Slideखबर 50देश

कानपुर : तेज रफ्तार से दौड़ते ट्रक में अचानक आग लगने से मचा हडकंप

कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के एनएच-27 पर उस समय हडकंप मच गया जब हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ते ट्रक में अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

ये पूरा मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के एनएच 27 का है, जहां हाईवे पर एक ट्रक मौरंग लादकर उरई से कानपुर जा रहा था. तभी ट्रक का अगला टायर फट जाने से ट्रक डिवाइडर से जा टकराया और चलते हुए ट्रक में आग लग गई.

देखते ही देखते ट्रक धूं-धूं कर जलने लगा. वहीं पीछे से आ रहे वाहन चालकों में भी हड़कंप मच गया. थोड़ी ही देर में आग बेकाबू हो गई और ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया.

वहीं किसी तरह से ट्रक चालक और क्लिनर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और राहत का काम शुरू कर दिया गया.

आग इतनी भयंकर थी कि बड़ी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस पूरे मामले में प्रभारी अग्निशमन रामजीवन ने बताया कि सूचना मिली थी कि ट्रक में आग लगी है, जिसके बाद से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने का काम शुरू किया गया.

लेकिन ट्रक में आग बहुत तेजी से फैल रही थी, जिससे पास में लगे एक ट्यूबवेल का सहारा भी लेना पड़ा. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.

Related Articles

Back to top button