LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

नये कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन ने पकड़ी रफ़्तार नोएडा में भूख हड़ताल पर बैठे किसान

केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को तेज करते हुए, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 15 किसान बृहस्पतिवार को भूख हड़ताल पर बैठ गये, जब​​कि संयुक्त किसान मोर्चा की ट्रैक्टर रैली में भी गौतमबुद्ध नगर में हजारों प्रदर्शनकारियों ने भाग लिया.

ये 15 प्रदर्शनकारी किसान भारतीय किसान यूनियन के हैं, जो यहां दलित प्रेरणा स्थल पर डेरा डाले हुए हैं, जबकि भारतीय किसान यूनियन (भानू) से जुड़े 11 किसान पहले से ही चिल्ला बॉर्डर पर क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं.

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता शैलेश कुमार गिरी ने कहा कि बीकेयू (लोक शक्ति) से जुड़े 15 किसान नए कृषि कानूनों को रद करने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं उन्होंने कहा कि ये प्रदर्शनकारी गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, कासगंज समेत कई जिलों के हैं.

चिल्ला बॉर्डर पर बीकेयू के 11 प्रदर्शनकारियों की भूख हड़ताल बृहस्पतिवार को भी जारी रही, जहां आंदोलन के कारण नोएडा-दिल्ली लिंक रोड आंशिक रूप से बंद रहा.

Related Articles

Back to top button