LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश
दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ जाने क्या है मामला। …
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मेवात से आए बदमाशों के बीच बीती रात मुठभेड़ हुई. छतरपुर के भाटी माइंस के पास हुई इस मुठभेड़ में 8 राउंड फायरिंग हुई
जिसमें 5 राउंड फायरिंग बदमाशों ने की जबकि 3 राउंड पुलिस ने की. फायरिंग में बदमाश इरशाद के एक गोली दाहिने पैर में लगी. साथ ही उसका साथी सुहान भी पकड़ा गया.
पुलिस के मुताबिक, दोनों की बाइक पर आने की सूचना थी, जिसके बाद उन्हें रोका गया, लेकिन रुकने की बजाय वो फायरिंग करते हुए भागने लगे.
पुलिस के मुताबिक, एक गोली इंस्पेक्टर आदित्य सिंह के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी ,वो बच गए. इरशाद के खिलाफ दिल्ली के तिमारपुर के अलावा कई और जगहों पर केस दर्ज हैं.