LIVE TVMain Slideदेशधर्म/अध्यात्म

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का होता है जाने कैसे पूजा करने से होंगी प्रसन्न ?

कई आसान उपाय की मदद से माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर भक्‍त अपना जीवन सुखी बना सकते हैं. साथ ही इन उपायो की मदद से आर्थिक परेशानियों से छुटकारा भी मिलेगा.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा की जाए तो इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाए, तो इससे वह प्रसन्‍न होती हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्‍त होता है.

मान्‍यता है कि धन लाभ के लिए शुक्रवार के दिन व्यापार स्थल या फिर घर की तिजोरी में एक कमल का फूल जरूर रखना चाहिए. एक महीने के बाद पुराने फूल को हटाकर दूसरा कमल का फूल रखना चाहिए. इस उपाय से धन की देवी माता लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी को पुष्प अर्पित करने से भक्‍तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे इसके लिए उनको गुलाबी रंग के कमल के फूल अर्पित करना शुभ माना जाता है.

भक्‍त इच्छानुसार माता लक्ष्मी को सात्विक भोजन का भोग लगाएं और इसमें मीठा भी जैसे हलवा, खीर आदि पकवान भी शामिल करें, तो इससे भक्‍तों को उनकी कृपा प्राप्‍त होती हैं

Related Articles

Back to top button