LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

कोरोना से रिकवरी के मामले में भारत आया नंबर एक

देश में कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है, ताजा आंकड़े देखें तो 24 घंटे में देश में 20 हजार से भी कम केस सामने आए हैं. वहीं, 24 घंटे में ही देश में कोरोना से 234 लोगों ने दम तोड़ दिया है. अबतक देश में 1,04,13,417 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, मगर देश में फिलहाल कोरोना के सक्रिय केस 2.25 लाख से ज्यादा हैं.

दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 486 नए केस सामने आए हैं. जबकि 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 19 लोगों ने दिल्ली में दम तोड़ा.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 780 मरीजों ने कोरोना को मात दी, पहली बार दिल्ली में रिकवरी दर 97.64 फीसदी तक पहुंच गई है. आपको बता दें कि दिल्ली में अबतक 6 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल (7 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17,93,36,364 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,35,369 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है. यहां एक ही दिन में हुई मौतों ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटे में लगभग 4000 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि अमेरिका में एक ही दिन में मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.

भारत 96.36%
ब्राजील 89.36%
रूस 81.17%
जर्मनी 78.81%
इटली 70.68%
अमेरिका 59.59%
ब्रिटेन 47.44%
भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना मामले- 18,139
कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या- 1,04,13,417
24 घंटे में हुई मौतें- 234
कुल मौतों की संख्या- 1,50,570
सक्रिय मामलों की संख्या- 2,25,449
कुल रिकवरी की संख्या- 1,00,37,398

आज कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर देश में बड़ी कसरत होने जा रही है. एक बार फिर से देशभर में वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जाएगा. ये अभ्यास 736 जिलों में हो रहा है, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन खुद चेन्नई में मौजूद रहकर ड्राई रन की बारीकियों को परखेंगे.

आज के अभ्यास में वैक्सीन के डिलिवरी सिस्टम को पूरी तरह पुख्ता करने पर जोर रहेगा. माना जा रहा है कि 14 जनवरी से असल टीकाकरण शुरू हो सकता है, लेकिन इसका औपचारिक ऐलान बाकी है.

Related Articles

Back to top button