LIVE TVMain Slideदेशविदेशस्वास्थ्य

ब्राजील में कोरोना से 24 घंटे में डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों की मौत पर राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने दिया बयान। ..

ब्राजील में कोरोना वायरस के कारण बीते 24 घंटे में 1,524 लोगों की मौत होने से देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,00,498 हो गई. ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी.

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक अमेरिका के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सबसे अधिक संख्या में लोगों की मौत ब्राजील में हुई है.

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के छह जनवरी तक के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में पिछले एक सप्ताह में औसतन रोजाना 2,686 से अधिक संक्रमितों की मृत्यु हुई और अब तक इस देश में कोविड-19 से 3,61,453 लोगों की जान जा चुकी है.

गौरतलब है कि ब्राजील में नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों लोग रियो डि जेनेरियो के प्रसिद्ध आइपनेमा बीच पर जमा हुए थे.

पास की एक इमारत में काम करने वाले एक कर्मचारी के अनुसार बीच पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी. केवल रात में ही नहीं, दिन में भी लोगों की भीड़ यहां जमा रही. किसी ने मास्क नहीं पहन रखा था

अनेक देशों ने जहां दिसंबर के मध्यम में वायरस के प्रकोप को थामने के लिए नए प्रतिबंध लागू किए थे, वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के प्रशासन ने छुट्टियों के दौरान कोई पाबंदी लागू नहीं की.

ब्राजील में संक्रमण से मौत के मामले दो लाख से अधिक होने के बाद बोलसोनारो ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया चैनलों पर सीधे प्रसारण में कहा था कि उन्हें लोगों की मौत का दुख है लेकिन जीवन चलता रहता है.

Related Articles

Back to top button