LIVE TVMain Slideखबर 50देश

वॉट्सऐप चैट में ये नया फीचर कर रहा एक्सपेरिमेंट

WhatsApp ने टेस्ट फ्लाइट बीटा प्रोग्राम के ज़रिए नया अपडेट सबमिट किया है, जिसमें 2.21.11.3 वर्जन तक को लाया गया है. WABetaInfo ने इस नए अपडेट की जानकारी दी है, और अपने ब्लॉग में इसमें आए फीचर्स के बारे में बताया है.

WAbetainfo ने बताया है कि नए फीचर का नाम ‘Sticker Button Visibility’ है, जिसे फिलहाल कुछ ही यूज़र्स के लिए एनेबल किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस साल के पहले अपडेट 2.21.10.23 के बाद अब वॉट्सऐप एक और बीटा बिल्ड 2.21.11.3 अपडेट रिलीज़ कर रहा है.

इस अपडेट में वॉट्सऐप चैट बार में स्टिकर बटन की विज़िबिलिटी का एक्सपेरिमेंट कर रहा है. आमतौर पर जब यूज़र चैट बार में कुछ टाइप करता है, तो वॉट्सऐप ऑटोमैटिकली स्टिकर बटन को हाइड कर देता था. लेकिन कुछ यूज़र्स को ये पूरा समय विज़िबल दिख रहा है.

https://twitter.com/WABetaInfo/status/1347714694098931715?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1347714694098931715%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Ftech%2Fredmi-note-9t-launched-globally-with-triple-camera-5000mah-battery-2-days-life-know-price-aaaq-3408955.html

ये असल में कैसा दिख रहा है, इसे लेकर WABetaInfo ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. ब्लॉग में कहा गया है कि ये बदलाव बहुत बड़ा तो नहीं है, लेकिन चेंजलॉग में इसका ज़िक्र करना ज़रूरी है.

जिन यूज़र्स को ये नया बदलाव चैट में मिला है, उनका कहना है कि कई बाद सेंड बटन की जगह उनसे स्टिकर बटन पर टैप हो जा रहा है. WABetaInfo का कहना है कि एक्सपेरिमेंट की वजह से ऐसा हो सकता है कि वॉट्सऐप इसे वापस ले ले.

इसके अलावा पिछले बीटा अपडेट (2.21.10 वर्जन) में कुछ यूज़र्स को स्टेटस अपडेट में परेशानी आ रही थी. यूज़र्स को इमेज सेंड, वीडियो और GIF को स्टेटस अपडेट में लगाने में परेशानी हो रही थी. लेकिन इस अपडेट से यूज़र्स की इस दिग्गत को फिक्स कर दिया जाएगा, और जल्द ही इसे ऐप स्टोर पर लाइव किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button