बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगााल के दौरे पर जाने क्या है आज का कार्यक्रम
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा अपने काफिले पर हुए हमले के करीब एक महीने बाद किसानों को लुभाने के लिए पार्टी की नई मुहिम शुरू करने के उद्देश्य से आज पश्चिम बंगााल के पूर्वी वर्द्धमान जिले का दौरा करेंगे.
पार्टी की यह मुहिम ऐसे समय में आरंभ की जा रही है, जब किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.
नड्डा एक दिन के अपने दौरे पर कटवा में एक रैली और वर्द्धमान शहर में एक रोडशो करेंगे, जिसके बाद एक संवाददाता सम्मेलन होगा. नड्डा बीजेपी नीत केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी
खेमे के किसान विरोधी आरोपों को कमजोर करने के लिए एक मुट्ठी चावल परियोजना शुरू करेंगे, जिसके तहत वे किसानों के घरों से चावल एकत्र करेंगे और उन्हें नए कानून के लाभ के बारे में बताएंगे.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. बंगाल में मौजूदा स्थिति पर एक रिपोर्ट शाह को सौंपेंगे. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है.
सुबह 11 बजे दिल्ली से काज़ी नज़रुल इस्लाम एयरपोर्ट पहुंचेंगे यहां से हेलीकॉप्टर से कटवा के लिए निकलेंगे
सुबह 11.40 जगदानन्दपुर गांव में राधा गोविंद मंदिर में पूजा-पाठ करेंगे
सुबह 11.50 से 12.45 बजे तक जगदानन्दपुर गांव में कृषक सुरक्षा ग्राम सभा को संबोधित करेंगे
दोपहर 12.45 से दोपहर 1 बजे के बीच जगदानन्दपुर गांव में एक किसान के घर के रास्ते में लोगों के घरों से एक मुट्ठी चावल इकट्ठा करेंगे
दोपहर 1 से 1.40 बजे तक जगदानन्दपुर गांव में किसान परिवार के घर लंच करेंगे
दोपहर 1.45 बजे कटवा हेलीपैड से बर्धमान के लिए निकलेंगे और दोपहर 2.05 बजे बर्धमान हैलीपैड पहुंचेंगे
दोपहर 2.10 से 2.20 बजे के बीच बर्धमान जिला बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे और यहां आधा घंटे का समय रिजर्व रखा गया है
दोपहर 3.05 से 3.10 बजे तक सर्वमंगला मंदिर में दर्शन में करेंगे
दोपहर 3.20 से शाम 4.30 बजे तक बर्धमान में रोड शो करेंगे. रोड शो बर्धमान क्लॉक टावर से शुरु होगा और लॉर्ड कर्ज़न गेट पर खत्म होगा
शाम 5.30 से 6.15 बजे सिनक्लेयर रिजॉर्ट पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे
शाम 6.20 से 7.20 बजे तक सिनक्लेयर रिजॉर्ट में कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे.
इसके बाद काजी नज़रुल एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे और रात 9.15 बजे दिल्ली के लिए निकलेंगे