खेल

सिडनी : ऋषभ पंत को बाईं कोहनी में लगी गंभीर चोट अस्पताल ले जाया गया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट जारी है। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में 244 रन पर ही सिमट गई। उधर मैच के दौरान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने से टीम की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। पंत को मैच के बीच में स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया।

दरअसल 85वें ओवर में कमिंस की तेज तर्रार शॉर्ट बॉल को मारने के प्रयास में पंत बुरी तरह चूक गए और गेंद उनकी बाईं कोहनी में लगी। बिना आर्म गार्ड के खेल रहे पंत दर्द से कराहते हुए मैदान पर बैठ गए। उस वक्त खेल को भी थोड़े देर के लिए रोक दिया गया। हालांकि बावजूद इसके पंत ने कुछ देर तक बल्लेबाजी की और 67 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए।

भारत की पहली पारी समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए पंत के चोट की जानकारी दी। बोर्ड की तरफ से कहा गया कि पंत को बाईं कोहनी में चोट लगी है जिसके बाद उन्हें स्कैन और जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

अब जब भारतीय टीम को दूसरी पारी में फील्डिंग करना है और पंत अस्पताल गए हैं तो उनकी जगह पर विकेटकीपिंग का जिम्मा रिद्धिमान साहा संभाल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button