LIVE TVMain Slideदेशव्यापारस्वास्थ्य

पुरूषों एवं महिलाओं को उपलब्ध ड्यूटियों में से समान अवसर बिना भेद-भाव के उपलब्ध कराया जायेगा

अपर मुख्य सचिव होमगाडर््स श्री अनिल कुमार ने निर्देश दिया है कि उपलब्ध ड्यूटियों में से महिलाओं एवं पुरूषों को बिना किसी भेद-भाव के अनिवार्य रूप से समान अवसर उपलब्ध कराया जाये।

श्री अनिल कुमार ने बताया कि शासन के संज्ञान में आया है कि होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के विभिन्न ड्यूटी स्थलों पर ड्यूटी प्रतिस्थापन किये जाने के समय या तो नियोक्ता की इच्छा अथवा स्वा-प्रेरणा से महिला होमगाडर््स  स्वयं सेवकों की ड्यूटी नहीं लगायी जाती है।

उन्होंने बताया कि प्रयाप्त संख्या में ड्यूटी की मांग होते हुए भी पुरूष होमगाडर््स की तुलना में महिला होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को ड्यूटी के समुचित अवसर नहीं मिलता है।

उन्होंने बताया कि इससे जुड़े अधिकारियों की नियत लिंग के आधार पर भेद-भाव को भी इंगित करती है तथा साथ ही यह सरकार की महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता नीति के भी प्रतिकूल है।

यह स्थित उचित नही है। उन्होंने बताया कि उपलब्ध ड्यूटियों में से महिलाओं एवं पुरूषों को बिना किसी भेद-भाव के अनिवार्य रूप से समान अवसर उपलब्ध कराने के आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button