विदेश
US: न्यू मेक्सिको में दर्दनाक बस दुर्घटना में चार की मौत, कई जख्मी
अमेरिका के न्यू मेक्सिको प्रांत में एक बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई है। न्यू मेक्सिको की पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हादसे में कई यात्रियों को चोटें भी आई हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिले हैं कि आइ-40 ईस्टबाउंड पर एक सेमी-ट्रैक्टर-ट्रेलर बस की भिड़ंत यात्री बस से हो गई। बस दुर्घटना के चलते न्यू मेक्सिको के सबसे बड़े शहर अलबुकर्क से 170 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में थोरो के पास वेस्टबाउंड आई-40 लेन को बंद करना पड़ा है।
पुलिस ने बताया कि सेमी-ट्रैक्टर-ट्रेलर का एक टायर निकल गया। जिस कारण वह डिवाइडर को तोड़ते हुए ट्रैफिक के बीच जा पहुंचा और सामने से आ रही इंटरस्टेट बस से जा भिड़ा। गॉलअप इंडियन मेडिकल सेंटर ने बताया कि यह लगभग 37 मरीजों का इलाज कर रहा है, जिनमें से चार से छह लोगों को ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है। वहीं, अल्बुकर्क में न्यू मेक्सिको अस्पताल ने कहा कि उसके यहां आठ मरीजों को भर्ती कराया, जिसमें तीन की हालत गंभीर है। बता दें कि जिस बस का एक्सीडेंट हुआ है, वो अलबुकर्क से फीनिक्स जा रही थी। जिसमें करीब 47 यात्री सवार थे।