LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश : राजधानी लखनऊ में लाटूश रोड के इलेक्ट्रिक एसोसिएशन के दफ्तर में हुआ शार्ट सर्किट से लगी आग

राजधानी के लाटूश रोड तीरथ लीला भवन में दूसरे तल पर स्थित इलेक्ट्रिक एसोसिएशन के दफ्तर में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। दफ्तर से धुआं और आग की लपटें निकलती देख आस-पड़ोस चींख-पुकार मच गई।

देखते-देखते आग ने तीसरे तल तक पहुंच गई। वहीं, तीसरे तल पर रह रहे केयर टेकर के तीन बच्‍चे समेत छह लोग कमरे में फंस गए। चारों तरफ बच्‍चों की चींख ही सुनाई पड़ रही थी।

सूचना पर कैसरबाग इंस्पेक्टर आनंद कुमार शुक्ला, फायर अफसर योगेंद्र प्रसाद और उनकी टीम मौके पर पहुंची। आनन-फानन दरवाजा तोड़कर किसी तरह परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल भेजा गया। दमकल कर्मियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

लखनऊ के लाटूश रोड के तीरथ लीला भवन स्‍थित इलेक्ट्रिक एसोसिएशन के दफ्तर में शार्ट सर्किट से लगी थी आग।

दरअसल, तीरथ लीला भवन के दूसरे तल पर इलेक्ट्रिक एसोसिएशन के दफ्तर से शनिवार सुबह धुआं और आग की लपटें निकलती देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

लोगों ने सबसे पहले व्यापारी पराग गर्ग और दमकल को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। तबतक आग ने विकरालरूप ले लिया था

जय प्रकाश ने बताया कि आग के कारण धुआं उनके कमरे में फैल गया था। उन्होंने बताया कि बच्चे सो रहे थे। बाहर निकलने का प्रयास किया तो आग की लपटें दिखाई दे रही थीं।

अंदर धुएं के कारण सांस लेने में दिक्‍कत हो रही थी। पत्‍नी, नातिन और बच्‍चे सभी खांस रहे थे। वृद्धावस्था के कारण उनकी भी हालत बिगड़ रही थी। रेस्क्यू टीम अगर वक्‍त पर उन्‍हें न निकालती तो शायद जान ही चली गई होती।

सीएफओ विजय कुमार सिंह ने रेस्क्यू के दौरान सबसे सराहनीय कार्य करने एवं बहादुरी पेश करने वाले फायरमैन प्रवेश कुमार को एक हजार रुपये का नकद इनाम दिया। उन्होंने पूरी टीम के साहर की सराहना की।

Related Articles

Back to top button