LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से मौत मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के सिकदंरा कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

पुलिस ने उस फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जहां से इसकी सप्लाई हुई थी. पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के कासना इलाके से शराब फैक्ट्री पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब और उसे बनाने का सामान बरामद किया है.

साथ ही बुलंदशहर जहरीली शराब कांड के दो वांछितों के शव भी बरामद किए गए हैं. इनकी पहचान बुलंदशहर के प्रदीप और उसके साथी सचिन पंडित के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा है.

पुलिस के मुताबिक, बुलंदशहर में जहरीली शराब की सप्लाई इसी फैक्ट्री से हुई थी, जिसके बाद बुलंदशहर और ग्रेटर नोएडा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस फैक्ट्री से 36 पेटी जहरीली शराब, भारी मात्रा में ढक्कन, रैपर, बार कोड, कई केन और खुली शराब बरामद हुई है.

बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस फैक्ट्री को कॉस्मेटिक का सामन बनाने के लिए प्रतिमाह 25 हजार रुपए किराए पर लिया गया था. आरोपियों ने 2 जनवरी को यहां शिफ्ट किया था. फ़िलहाल डीलर और फैक्ट्री मालिक से पूछताछ की जा रही है.

फैक्ट्री से मिले बार कोड के मुताबिक जहरीली शराब की अगली खेप मुजफ्फरनगर जिले में होनी थी. पुलिस के मुताबिक अवैध शराब माफियाओं ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अपना निशाना बनाया हुआ है. आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं.

गौरतलब है कि गुरुवार को सिकंदराबाद इलाके के गांव जीतगढ़ी निवासी 35 साल के सतीश, 40 साल के कलुआ, रंजीत तथा 60 साल के सुखपाल और अन्‍य लोगों ने गांव में ही एक ग्रामीण से शराब खरीदी थी.

गुरुवार रात को शराब पीने के बाद ये सभी अपने-अपने घर जाकर सो गए. आधी रात के बाद इन सबकी हालत बिगड़ने लगी. इनमें से सतीश, कलुआ, रंजीत, सुखपाल और एक अन्‍य ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया, जबकि बाकी 7 लोगों को अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान एक और शख्स की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button