LIVE TVMain Slideखबर 50देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्लान महिला सुरक्षा के लिए हुआ काफी कारगर

एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक देश के 21 बड़े राज्यों में होने वाले महिला अपराधों के मुकाबले यूपी का आंकड़ा सबसे कम है. ये आंकड़ा यूं ही कम नही हुआ है.

इसमें सीएम योगी प्लान काफी कारगर साबित हुआ. इसका उदाहरण देखना है तो आप शहर बनारस के गंगा किनारे घाटों पर जाएं, जहां आने वाली महिला पर्यटक इस योगी प्लान की सराहना करते नही थक रही हैं. दरअसल वाराणसी के 84 घाटों पर पुलिस ने महिला पर्यटकों को जागरूक करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

बनारस के सुंदर घाटों को देखने देश विदेश के कोने-कोने से लोग आते हैं. ज्यादातर लोग अपने परिवार के संग होते हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल रहती है. ऐसे में इन घाटों पर महिला सुरक्षा के लिए विशेष तैनाती तो है ही,

लेकिन साथ में उन्हें जागरूक करने के लिए घाट -घाट महिला और पुरूष पुलिस के जवान हाथों में नारी शक्ति के बैनर लिए टहल रहे हैं और उन्हें जागरूक कर रहे हैं.

खास बात ये हैं कि पुलिस के जवान बाकायदा महिला पर्यटकों को रोक कर उन्हें यूपी में महिला सम्बंधित हेल्प लाइन नम्बर जैसे 1090 ,112 जैसे नम्बरों का प्रयोग करने की बात कह रहे हैं, तो वहीं इस पर्यटन स्थल पर ठगों और अपरचित लोगों से बचने के लिए बता रहे हैं.

महिला सुरक्षा पर काम आया CM योगी का प्लान, बनारस के घाटों पर दिखा मिशन  शक्ति का असर

फिर चाहे पर्यटकों का दल हो या फिर स्थनीय महिलाएं, पुलिस के जवान सभी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. पुलिस के इस सार्थक पहल के कारण यहां आने वाले महिला पर्यटक भी पुलिस के सहयोग की सराहना कर ही हैं तो वहीं योगी के इस प्लान से यूपी में अपने आप को सुरक्षित भी महसूस कर रही हैं.

इसमें कोई दो राय नही की मिशन शक्ति के बाद से पुलिस थानों में महिलाओ के जागरूकता का असर देखने को मिल रहा है, लेकिन जिस तरह से वाराणसी के घाटों पर पुलिस ने ये अनोखा तरीका अख्तियार किया है

उसे आप योगी प्लान ही कह सकते हैं. क्योंकि इसकी शुरुआत मिशन शक्ति से ही हुई थी और मिशन शक्ति की शुरुआत सीएम योगी ने की थी.

Related Articles

Back to top button