LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स ने पहली बार 49,000 का स्तर किया पार जाने निफ्टी के हाल ?

भारतीय शेयर बाजार ने आज वो इतिहास बना दिया है जो लोगों के लिए बेहद शानदार है. आज घरेलू शेयर बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर जा पहुंचा है और सेंसेक्स ने पहली बार 49,000 का स्तर पार कर लिया है.

आज बाजार खुलते ही 250 अंकों से ज्यादा की ऊंचाई पर खुला और इसने 49,000 के ऊपर ओपनिंग दिखाई. आज प्री-ओपनिंग में ही सेंसेक्स 49,000 के ऊपर जा पहुंचा था

इससे साफ था कि मार्केट की ओपनिंग 49,000 के ऊपर होगी कोरोना वैक्सीन को लेकर आए बड़ी खबरों के चलते शेयर बाजार का सेंटीमेंट अच्छा है और निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे हैं. इसके दम पर स्टॉक मार्केट उड़ान भर रहा है

शेयर बाजार में हरियाली जारी है और आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भी शेयर बाजार की चाल बेहद तेज नजर आ रही है. प्री-ओपनिंग में ही सेंसेक्स 49,000 के पार हो गया है

निफ्टी ने भी 14,500 का अहम लेवल पार कर लिया आज प्री-ओपनिंग के समय सेंसेक्स 233.89 अंकों की उछाल के साथ 49016.40 पर कारोबार कर रहा है और इसके साथ ही निफ्टी में 216.15 अंकों की तेजी के साथ 14563.40 अंकों पर शानदार ट्रेड देखा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button