दिल्ली एनसीआर
रेलवे टेंडर घोटाला: राबड़ी देवी व तेजस्वी को बेल, लालू के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी
आइआरसीटीसी टेंडर घोटाले में आरोपी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष सीबीआइ कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। इन दोनों के अलावा अन्य आरोपियों को भी शुक्रवार सुनवाई के दौरान सीबीआइ कोर्ट ने जमानत दे दी है।
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के अलावा अन्य आरोपियों की जमानत याचिका को केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने कोई विरोध नहीं किया।
वहीं, सीबीआइ की याचिका पर कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को पेश होनेे के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। वह चारा घोटाला मामले में इस वक्त रांची जेल में सजा काट रहे हैं।
वहीं, आरजेडी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम कानूनी तरीके से लड़ेंगे और जीतेंगे भी।