दिल्ली में वैक्सीन का अभियान 16 जनवरी से होगा शुरू स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बयान कहा….
दिल्ली सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. पहले चरण में 2 लाख 25 हजार हेल्थ वर्कर को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन रविवार को बताया कि कोरोना का टीका सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा.
इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर जैसे पुलिस, सफाई कर्मचारी, जल बोर्ड के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. मुफ्त वैक्सीन के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा हमारे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार से अपील की है कि देश में सबको मुफ्त वैक्सीन दी जाए.
जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा मैंने यूनियन हेल्थ मिनिस्टर से फ्री वैक्सीनेशन की अपील की है और अब हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल हमारे पास इस इसके अतिरिक्त कोई सूचना अब तक नहीं आई है.
फिलहाल हमारे पास इस इसके अतिरिक्त कोई सूचना अब तक नहीं आई है. केंद्र सरकार ने पहले भी हमारे कहने पर यूके से आने वाली फ्लाइट पर प्रतिबंध लगाया था. उम्मीद है कि इस बार भी वो हमारी मांगो पर ध्यान देंगे
सत्येंद्र जैन ने बताया कि कोरोना का टीका सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा. इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर जैसे पुलिस, सफाई कर्मचारी, जल बोर्ड के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएंगी.
इसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 50 साल से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएंगी. इस हिसाब से में पहले चरण में लगभग 51 लाख लोगों को वैक्सीन दी जाएगी