पश्चिमी रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट को किया डायवर्ट देखे लिस्ट। …
पश्चिमी रेलवे ने तकनीकी कारणों से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है. रद्द की गईं ट्रेनों और बदले हुए रूट से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन 22 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक अलग-अलग तारीखों पर बाधित रहेगा. पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों की सूची जारी की है, ताकि यात्रियों को यात्रा से पहले ट्रेनों के बारे में जानकारी मिल सके.
रेलवे ने 6 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. इसमें गाड़ी संख्या 06506, केएसआर बेंगलुरु-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन, गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरु (06505) स्पेशल ट्रेन, जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु स्पेशल (06507), केएसआर बेंगलुरु स्पेशल-जोधपुर (06508), अजमेर-मैसूर स्पेशल ट्रेन (06209) और मैसूर-अजमेर स्पेशल ट्रेन (06210) को निरस्त कर दिया है.
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव। ….
1. गाड़ी संख्या 06587 यशवंतपुर-बिकानेर स्पेशल
2. गाड़ी संख्या 06588 बिकानेर-यशवंतपुर स्पेशल
3. गाड़ी संख्या 04805 यशवंतपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस स्पेशल
4. गाड़ी संख्या 04806 बाड़मेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल
5. गाड़ी संख्या 06205 केएसआर बेंगलुरु-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल
6. गाड़ी संख्या 06206 अजमेर-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल
7. गाड़ी संख्या 06533 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल
8. गाड़ी संख्या 06534 केएसआर बेंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस स्पेशल