ट्रेंडिग
ऐश्वर्या राय बच्चन को इस शर्त पर ‘नर्गिस’ बनना है मंज़ूर
मुंबई। फिल्म दीवार का ये फेमस डायलॉग ‘जाओ पहले उस आदमी के साइन लेकर आओ…’ तो सभी को याद होगा। तब अमिताभ बच्चन ने शशि कपूर के सामने ये शर्त रखी थी और अब ऐसा ही उनके बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया है, अपने ज़माने की दो मशहूर फिल्मों के रीमेक में काम करने को लेकर।
आपको याद होगा कि ऐश्वर्या बच्चन ने कुछ महीने पहले ये माना था कि उन्हें अपने ज़माने की दो मशहूर फिल्में यानि रात और दिन व वो कौन थी? के रीमेक में काम करने के लिए ऑफ़र आया है लेकिन अभी तक उन्होंने कोई सहमति नहीं दी है। ख़बर है कि ऐश इन दोनों फिल्मों में काम करना चाहती हैं लेकिन निर्माता की तरफ़ से पूरी तरफ़ फिल्म के ऑफिशियल राइट्स ले आने के बाद। ऐश ने हाल ही में एक बातचीत में कहा कि इन दोनों फिल्मों के रीमेक का आइडिया उन्हें पसंद आया है। साठ के दशक की इन फिल्मों को लेकर उनके मन में बहुत आदर है। लेकिन उन्होंने निर्माता से कहा है कि वो पहले इस फिल्म के अधिकार ले कर आये और उसके बाद ही कोई बात बनेगी। ऐश्वर्या के मुताबिक अब ठीक रहा तो उन्हें नर्गिस जी का रोल( रात और दिन वाला ) करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है। जब वो संजय दत्त के साथ फिल्म शब्द में काम कर रही थीं तब संजू ने उनसे कहा था कि अगर रात और दिन फिर से बनती हैं वो मैं ही नर्गिस वाला रोल करूं। ऐसा करने में मुझे ख़ुशी होगी।