ट्रेंडिग
सलमान के बाद कटरीना ने किया सुनील ग्रोवर को कैमरे में कैद, देखिए वीडियो
मशहूर एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक तरफ उनकी फिल्म पटाखा रिलीज होने वाली है तो दूसरी तरफ वे फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच नई बात यह है कि, कटरीना कैफ फोटोग्राफर बन गई हैं और उन्होंने अपने कैमरे में सुनील ग्रोवर की तस्वीरें कैद की हैं।
दरअसल, अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बन रही फिल्म भारत की शूटिंग इन दिनों माल्टा में चल रही है। इसको लेकर सलमान खान, कटरीना कैफ और सुनील ग्रोवर माल्टा में ही हैं। इस बीच सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर सबको चौका दिया है। इस वीडियो में कटरीना कैफ के हाथ में मोबाइल कैमरा है और सुनील ग्रोवर एक मॉडल की तरह एक्ट कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुनील लिखते हैं कि, आशा की थी कि कटरीना अपनी सेल्फी न लें।