ट्रेंडिग
राधिका मदान का रियल लाइफ़ में ‘पटाख़ा’ अवतार, देखिए ‘बड़की’ की ग्लैमरस तस्वीरें
विशाल भारद्वाज की फ़िल्म ‘पटाख़ा’ से टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान अपना बॉलीवुड करियर शुरू कर रही हैं। फ़िल्म में मदान का किरदार एक देहाती और बेहद लड़ाकू लड़की का है, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है। उनके किरदार का नाम चम्पा कुमारी यानि बड़की है।
जिन लोगों ने पटाखा का ट्रेलर देखा है, वो राधिका के इस अंदाज को देखकर हैरान होंगे। वैसे रियल लाइफ़ में राधिका अपने ऑनस्क्रीन अवतार से बिल्कुल अलग हैं। इंस्टाग्राम पर तस्वीरों में राधिका काफ़ी स्टाइलिश दिखती हैं।
राधिका एकता कपूर की खोज हैं। उन्होंने अपना करियर एकता के टीवी शो ‘मेरी आशिक़ी तुमसे ही’ से शुरू किया था। इस शो में उन्होंने ईशानी वघेला का रोल प्ले किया था। इसके लिए राधिका ने बेस्ट डेब्यू का ज़ी गोल्ड अवॉर्ड्स जीता था। डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी राधिका ने पार्टिसिपेट किया था।