MPPSC : मध्य प्रदेश इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020-2021 के लिए करें अप्लाई
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 14 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 30 मई 2021 को आयोजित होगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) 30 पद
योग्यता – बीई (सिविल)
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 02 पद
योग्यता – बीई (इलेक्ट्रिकल)
ब्वायलर इंस्पेक्टर ग्रेड-1 03 पद
योग्यता – बीए (मैकेनिकल, विद्युत संयंत्र, प्रोडक्शन, धातु विज्ञान)
ब्वायलर इंस्पेक्टर ग्रेड-2 01 पद
योग्यता – बीए (मैकेनिकल, विद्युत संयंत्र, प्रोडक्शन, धातु विज्ञान)
कुल 36 पद
आयु सीमा
आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है, जिसकी गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी। राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
– अनारक्षित कैटेगरी अथवा राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200/- रुपये।
– मध्यप्रदेश के आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600/- रुपये
चयन
प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर।