ट्रेंडिग
सैफ़ अली ख़ान का नागा साधू अवतार हो रहा है वायरल, क्या की है इस हॉलीवुड किरदार की कॉपी
वेब सीरीज़ ‘सेक्रेड गेम्स’ में अपने किरदार से सभी को इम्प्रेस करने वाले सैफ़ अली ख़ान एक बार फिर सुर्ख़ियों में छा रहे हैं और सिर्फ छा ही नहीं रहे बल्कि वायरल हो रहे हैं। और इसकी वजह है उनकी आने वाली फ़िल्म से उनका फर्स्ट लुक!
इन्टरनेट पर सैफ़ की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो साधू के किरदार में नज़र आ रहे हैं। इन तस्वीरों को आपके साथ साझा करते हुए बतातें हैं कि सैफ़ का यह लुक उनकी आनेवाली फ़िल्म ‘हंटर’ से है जिसे नवदीप सिंह डायरेक्ट करेंगे। नवदीप ने इससे पहले अनुष्का शर्मा की फ़िल्म ‘NH 10’ डायरेक्ट की थी। नागा साधू के इस लुक में सैफ़ पहचान में ही नहीं आ रहे हैं। धोती, लाल जैकेट, हाथ में जंजीर, लम्बी दाढ़ी और आंखों में गज़ब का आक्रोश लिए सैफ़ की ये तस्वीरें काफी इम्प्रेसिव हैं।