बोर्ड परीक्षा से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया 47 अफसरों का तबादला
प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर लापरवाह अधिकारीयों को हटते हुए 20 जिलों में नए डीआईओएस की तैनाती की है. सरकार ने माध्यमिक शिक्षा
क व ख वर्ग के 47 अधिकारीयों को तबादले किये हैं. इस सूची में 15 अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें बेसिक शिक्षा विभाग के निर्वतन पर रखा गया है. वहीं 25 ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें अभी प्रोन्नति दी गई हैं.
सरकार ने बोर्ड परीक्षा से पहले बड़ा फेरबदल करते हुए कई अधिकारियों को इधर से उधर किया है ताकि तैयारियों को समय से पूरा किया जा सके. लिहाजा सरकार ने सीतापुर, गोण्डा, बस्ती समेत 20 जिलों में नए डीआईओएस नियुक्त किए हैं.
प्रवीण कुमार मिश्रा बने डीआईओएस सोनभद्र, रितु गोयल डीआईओएस हाथरस बनाई गई, सूर्य प्रकाश सिंह डीआईओएस कासगंज बने,ओम प्रकाश त्रिपाठी को डीआईओएस लखीमपुर खीरी की कमान दी गई, सर्वेश कुमार डीआईओएस बागपत बने
गोविंद राम को बलरामपुर की कमान सौंपी गई, दल सिंगार यादव को डीआईओएस बस्ती बनाया गया, देवेंद्र कुमार गुप्ता बने डीआईओएस देवरिया, राजकुमार पंडित को मिला जौनपुर डीआईओएस का चार्ज, बृजेश मिश्रा डीआईओएस बलिया बनाए गए
मनोज कुमार बने आगरा डीआईओएस, विष्णु प्रताप सिंह बने डीआईओएस सुल्तानपुर, राकेश कुमार को मिली गोंडा की कमान, धर्मवीर सिंह बने डीआईओएस गौतम बुद्ध नगर,
शिव कुमार ओझा बने डीआईओएस बुलंदशहर, नरेंद्र शर्मा डीआईओएस द्वितीय प्रयागराज बनाए गए, देवी सहाय तिवारी को डीआईओएस सीतापुर बनाया गया, मदन पाल सिंह डीआईओएस
औरैया बनाए गए, नरेंद्र पांडे डीआईओएस द्वितीय वाराणसी बने, मुन्नीलाल डीआईओएस द्वितीय कानपुर बनाए गए. इसके अलावा रविंद्र कुमार को सहायक शिक्षा निदेशक प्रयागराज बनाया गया है.