LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल हो

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इच्छा जताई है कि देश में लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसे बहस का विषय चाहिए और देश-प्रदेश को इस बात पर चिंतन करना चाहिए.

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिन प्रदेश-स्तरीय ‘सम्मान’ अभियान का शुभारंभ के दौरान यह बात कही. इस अभियान का उद्देश्य महिला अपराध के उन्मूलन में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना,

महिलाओं और बालिकाओं के लिए सम्मानजनक एवं अनुकूल वातावरण तैयार करना है. साथ ही आम लोगों को कानूनी प्रावधानों के प्रति इस तरह जागरूक करना है कि वो महिला सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभा सकें.

इस कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा अभियान समाज की मानसिकता बदलने का अभियान है. ये काम सिर्फ सरकार और पुलिस का नहीं है. बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के लिये समाज की मानसिकता बदलनी पड़ेगी.

बेटे के सौ गुनाह माफ, लेकिन बेटी पर सौ बंदिशें हैं. कोई घटना हो जाये तो बेटी को ही दोष दिया जाता है. मुझे लगता है कि बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल कर देना चाहिये. मैं इसे बहस का विषय बनाना चाहता हूं, देश-प्रदेश इस बात पर चिंतन करें

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि आने वाले समय में सरकार नई पहल करने जा रही है. उन्होंने कहा कि ‘कोई भी लड़की जब काम के लिए बाहर प्रदेश जाती है

तो उनका स्थानीय स्तर पर पंजीयन अब अनिवार्य रूप से किया जाएगा. उनकी सुरक्षा के लिए उनकी लगातार ट्रैकिंग की जायेगी और उन्हें कुछ संपर्क नम्बर दिए जायेंगे, ताकि वो संकट के समय संपर्क कर सकें.

Related Articles

Back to top button