दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बर्ड फ्लू को लेकर दिया बयान कहा। ….
कोरोना वायरस के बाद अब बर्ड फ्लू देश को डरा रहा है. अभी तक दिल्ली समेत देश के नौ राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. हाल में दिल्ली के कुछ इलाकों में मृत पाए गए कौवों
बत्तखों के आठ सैंपल के टेस्ट रिपोर्ट में उनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है सभी सैंपल पॉजिटिव आए हैं. पक्षियों में फैलने वाले इस बर्ड फ्लू बीमारी को देखते हुए दिल्ली और महाराष्ट्र में अलर्ट जारी कर दिया है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि लोग घबराएं नहीं, सरकार स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है. अभी तक की स्थिति देखी जाए तो केवल संजय लेक से जो सैंपल लिए गए हैं वो पॉजिटिव पाए गए हैं.
हम एक्सपर्ट से इस बारे में अपडेट ले रहे हैं. साथ ही कार्रवाई की जा रही है. उस इलाके को थोड़ा सैनिटाइज किया गया है ताकि लोग वहां ना जाएं. इसके अलावा अभी तक कहीं से कोई चिंता की बात नहीं है. अभी कुछ सैंपल और भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट आनी है.
I would request the general public to not panic, the government is taking all precautionary measures. It has been decided to impose a restriction on the supply of processed chicken from outside Delhi: Manish Sisodia, Deputy CM of Delhi. #BirdFlu pic.twitter.com/848cdCWAC2
— ANI (@ANI) January 11, 2021
उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में बाहर से पैकेज मीट, प्रोसेस्ड चिकन लाकर नहीं बेचा जा सकेगा. यह पाबंदी लागू रहेगी ताकि कहीं कोई बर्ड फ्लू है तो उसको वहीं रोक दिया जाए.
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हमने कदम उठाते हुए दिल्ली से बाहर से आने वाले लाइवस्टॉक (मुर्गों) पर बैन लगा दिया था. दिल्ली के मुर्गा मंडी को भी बंद कर दिया गया है.