दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कुड़ियों दी लोहड़ी कार्यक्रम में लिया हिस्सा
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में महिला मोर्चा द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ’कुड़ियों दी लोहड़ी’ में हिस्सा लिया. इस अवसर पर उन्होंने 123 बच्चियों को प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलवाए गए खाते का पासबुक सौंपा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश महिला मोर्चा द्वारा लोहड़ी का त्योहार बेटियों के नाम आयोजित करना इस बात का सबसे उत्कृष्ट उदाहरण है कि बीजेपी बेटियों को सशक्त करने और उनके बेहतर भविष्य के लिए कार्य करने में अग्रसर है.
आदेश गुप्ता ने कहा कि बच्चियों के सुकन्या समृद्धि योजना में खाते खोलने का अभियान चलाने के लिए महिला मोर्चा बधाई की पात्र है. मोदी सरकार द्वारा देश की बेटियों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.
सुकन्या समृद्धि ऐसी ही योजना है. इसके आर्थिक और सामाजिक आयाम महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इसमें जमा धनराशि पूर्णतः बेटियों के लिए होगी जो उनकी शिक्षा और विवाह में उपयोगी होंगे. यह योजना बालिकाओं के सशक्तिकरण के द्वारा भविष्य में नारी सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगी.
आज महिला मोर्चा के कुड़ियां दी लोहड़ी कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 123 कन्याओं को बैंक खाते सौपे, इन खातों में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा राशि का योगदान किया जाएगा।
महिला मोर्चा अध्यक्ष @yogitasinghbjp के साथ मोर्चा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/kTdc7zrsKl
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) January 11, 2021
वहीं दिल्ली बीजेपी की महिला मोर्चा अध्यक्ष योगिता सिंह ने कहा कि लोहड़ी का त्योहार प्रायः शीतकालीन संक्रांति के अंत और रबी फसलों की कटाई का प्रतीक है.
लेकिन ऐसी मान्यता है कि मुगलकाल में दुल्ला भट्टी नाम का एक लुटेरा था जिसने हिंदू लड़कियों को गुलाम के तौर पर बेचने का विरोध किया और उन्हें आजाद कराया था.
लोहड़ी के दिन उसके इस नेक काम के लिए गीतों के माध्यम से आभार जताया जाता है. उन्होंने कहा कि हमने भी लोहड़ी का त्योहार बेटियों को समर्पित किया है, और यह कामना करते हैं कि बालिकाओं का सर्वागींण विकास हो और वो समाज के लिए मिसाल बनें.