जनता की समस्याओं का समाधान पूरी संवेदनशीलता व गम्भीरता के साथ किया जाए- केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जन समस्याओं का समाधान पूरी संवेदनशीलता व गम्भीरता के साथ करना सुनिश्चित करें।
श्री केशव प्रसाद मौर्य आज अपने सरकारी आवास सात- कालिदास मार्ग पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे।
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो से आए हुए लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुनते हुए और उनसे सीधे संवाद करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित गति से निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा है कि समस्याओं का निराकरण पूरी संवेदनशीलता और गहनता के साथ किया जाय ताकि जिले की समस्याएं जिले पर ही हल हो जाएंगी और फरियादियों को बार-बार नहीं आना पड़ेगा ।
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में लोग आए ,उनमें से सबसे सीधे रू-ब-रू होते हुए उपमुख्यमंत्री ने सबकी समस्याओं को पूरी गहनता के साथ सुना व संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए ।